गुरुग्राम, नगर संवाददाता: जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ रहा है। इस कड़ी में बृहस्पतिवार को 52 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। साथ ही 36 मरीज स्वस्थ भी हुए। राहत की बात है एक भी कोरोना मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया। जिले में अब तक 59173 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही 58449 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में अब कुल 366 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 329 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, 37 अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने 3124 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिए। 1918 जांचों के परिणाम आना बाकी है। अब तक जिले में कुल 835754 कोरोना जांच की जा चुकी है।
52 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
News Publisher