प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क वर्दी वितरित की

News Publisher  

सहारनपुर, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत इंदिरा गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन नई दिल्ली द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र आस्था आईटीआई टपरी रोड पर पारस्परिक हस्त कढाई कोर्स के प्रशिक्षार्थियों को निःशुल्क वर्दी वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री विरेन्द्र पुण्डीर ने कहा कि हस्तकला में प्रशिक्षण प्राप्त कर इस कला को रोजगार का जरिया बनाये ताकि और लोगों को भी रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जा सके। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए सही लक्ष्य व कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क वर्दी का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पवन सिंह, आशीष सैनी, सचिन कुमार, वेदप्रकाश पोपली, गुलजारी लाल कथूरिया, अनस सिद्दिकी, शहजाद हसन, मुराद आलम, प्रवीन, रूकैया, सीमा, सामिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *