जहांगीराबाद की सरजमीं पर गरजे रालोद नेता जयंत चैधरी

News Publisher  

जहाँगीराबाद, नगर संवाददाता: जहांगीराबाद में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में पहुँचे सैकड़ों की तादाद में समाजवादी पार्टी के लोग, बता दें ये सभी सपाई पूर्व सपा जिलाध्यक्ष सैय्यद हिमायत अली एवं पूर्व विधायक अनूपशहर वि.स.चै0 होशियार सिंह के नेतृत्व में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए पहुँचे। किसान महापंचायत की अध्यक्षता चै0 ओमवीर सिंह निवर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष एवं संचालन सुनील चरोरा पूर्व जिलापंचायत सदस्य ने किया। महापंचायत के मुख्यातिथि चै0 जयंत सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रालोद रहे। जिन्हें सैय्यद हिमायत अली पूर्व जिलाध्यक्ष, चै0 होशियार सिंह पूर्व विधायक, चै0 अजीत हिमांचल सिंह जिलाउपाध्यक्ष सपा, खालिद सिद्दीकी, हसीन सैफी, शाकिर मेवाती आदि के द्वारा समाजवादी पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर वहाँ आशिफ गाजी पूर्व जिला अध्यक्ष रालोद, दिलनवाज खान पूर्व विधायक, वसीम सैफी, सुशील पहलवान,आदेश पोसवाल, जुगेंद्र पोसवाल, आबिद मलिक, उपेन्द्र फौगाट, अजय अहेरिया आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *