नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल वैजल और उनकी पत्नी माला बैजल ने भी गुरुवार सुबह तीरथ राम शाह अस्पताल में वैक्सीन लगवाई। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डायबिटीक हैं और इसलिए वे को-मॉर्बीड कैटेगरी में आते हैं। तीनों को वैक्सीन लगाने के बाद आधे घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा गया, लेकिन इस दौरान इन्हें कोई भी दिक्कत नहीं हुई। वैक्सीनेशन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके साथ उन्होंने कहा कि मैंने और मेरे माता-पिता दोनों ने लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) में वैक्सीन लगवाई है। हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई, आप देख रहे हैं हम आपके सामने हैं सब स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि मैं सब लोगों से अपील करना चाहता हूं कि यह बहुत अच्छी बात है कि कोरोना से छुटकारा पाने के लिए अब वैक्सीन उपलब्ध है। अस्पताल में वैक्सीनेशन की सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां एलएनजेपी में बहुत अच्छी सुविधा है। सभी डॉक्टर बहुत अच्छे हैं और अस्पताल ने बहुत अच्छे इंतजाम किए हुए हैं। सब लोग वैक्सीन लगाएं, अब डरने की कोई बात नहीं है। पहले जो कुछ लोगों के मन में शंका थी वह सब शंका खत्म हो चुकी है।
मुख्यमंत्री के बाद अब उपराज्यपाल ने भी वैक्सीन लगवाई
News Publisher