सहारनपुर, नगर संवाददाता: पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर का मेरठ स्थानान्तरण होने पर आज हिमालयन एजुकेशन ग्रुप ट्रस्ट ने श्री भटनागर को शॉल ओढाकर व कोरोना वारियस सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन काजी कमाल पाशा ने कहा कि श्री भटनागर का साढे तीन साल का कार्य अति सराहनीय रहा है। इस अवसर पर मनोज गुप्ता, डा.अथर अब्बास, एड.खालिद, फैजान मंसूरी, मौ.जावेद आदि मौजूद रहे।
एसपी सिटी को विदाई दी
News Publisher