नए जिला होम्योपैथी अधिकारी संभाला पदभार की समीक्षा बैठक

News Publisher  

मथुरा, नगर संवाददाता: महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल में बुधवार को होम्योपैथी विभाग के नये जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने पदभार संभाला। इससे पहले इस पद पर रहे डॉ. जेपी सिंह का 28 फरवरी को कार्यकाल समाप्त होने के बाद से यह पद खाली था।
नए जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने जनपद के सभी डाक्टर एवं कर्मचारियों के साथ पहली मासिक बैठक की। इसमें समस्त चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए कि वे अपने चिकित्सालय को समय से खोलें और साफ सफाई की तरफ भी विशेष ध्यान दें। जिससे उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों को कोई असुविधा न हो। जनपद के सभी सीएससी एवं पीएसी सेंटरों के चिकित्सकों को यह भी दिशा निर्देश दिए गए है कि वह उपचार के लिए आने वाले सभी मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *