कैथल, हरियाणा, नगर संवाददाता: बीते 24 घंटों के दौरान जिले से दो युवतियों के अपहरण का समाचार है। पहले मामले में पूंडरी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अभियोग दर्ज करवाया कि सलीम नामक युवक निवासी गांव हजवाना उसकी 19 वर्षीय बेटी का अपहरण करके ले गया। इसी प्रकार चीका की एक कॉलोनी से तीन लोग एक युवती को अगवा करके ले गए। इस बारे में युवती के पिता ने थाना में केस दर्ज करवाया कि गुरप्रीत, रज्जी और सीबो उसकी लड़की को अगवा करके ले गए हैं। दोनों के परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने दोनों केस दर्ज करके युवतियों और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दो युवतियों का अपहरण, केस दर्ज
News Publisher