दस वर्षीय मासूम की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार

News Publisher  

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: गांव भैंसरावली में हुई दस वर्षीय यक्ष की हत्या के आरोप में मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने बच्चे की मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। 21 फरवरी को गांव भैंसरावली निवासी यक्ष के दादा लच्छी राम ने थाना तिगांव में दी शिकायत में बताया था कि सोमवार सुबह करीब पांच बजे उनके बड़े बेटे राकेश की पत्नी रंजन रानी ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो नकाबपोश बदमाश उसके कमरे में आ गए थे। बदमाशों ने उसे डराकर कमरे में रखा ऑलआउट जबरदस्ती उसके मुंह में उड़ेल दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद बदमाशों ने उसके दुपट्टे से यक्ष का गला दबाकर उसको मार दिया। सुबह जब रंजन को होश आया तो यक्ष के मुंह से खून निकल रहा था और वह मृत अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ था। यक्ष के साथ उसका छोटा भाई मनन (8) भी उसी बेड पर था। बदमाशों ने उसे कुछ नहीं किया।

क्राइम ब्रांच को महिला के बयानों पर पहले दिन से ही संदेह था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कई दिनों की जांच, आसपास के लोगों से पूछताछ व मोबाइल लोकेशन आदि की पड़ताल में पाया कि घटना की रात किसी बाहरी व्यक्ति के घर में आने के कोई सबूत नहीं है। संदेह के आधार पर मृतक की मां को पुलिस ने हत्या का आरोपी मानते हुए मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। रिमांड के दौरान ही वारदात की सच्चाई सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *