ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: बिसरख थाना क्षेत्र के गांव चिपियाना बुजुर्ग के रहने वाले व्यक्ति ने गांव बिसरख निवासी एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों पर अपने पिता के अपहरण कर हत्या करने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चिपियाना बुजुर्ग गांव निवासी सुभाष ने बताया कि उसके पिता राजपाल का बिसरख गांव में एक प्लॉट है। जिस पर गांव के ही एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों ने कब्जा कर रखा है। इसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बाद आरोपियों ने उनके पिता का अपहरण कर लिया। इसकी शिकायत 27 दिसंबर 2020 को बिसरख थाने में की थी। 13 जनवरी को पर्थला गांव निवासी उनके रिश्तेदारों ने उन्हें बताया कि उनके गांव के जंगल में एक शव पड़ा है। वह 14 जनवरी को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की। पुलिस ने शव उनके सुपुर्द किया और उन्होंने अंतिम संस्कार किया। अभी तक पुलिस ने पोस्टमार्टम के पेपर उन्हें नहीं दिए हैं। जब उन्होंने प्लॉट पर कब्जा करने वाले व्यक्ति और उसके दो पुत्रों के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराना चाहा तो पुलिस ने कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं किया। इस पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। बिसरख थाना प्रभारी मुनीष चैहान ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गजे सिंह, राहुल और गौरव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तीन लोगों पर अपहरण कर हत्या करने के आरोप में केस दर्ज
News Publisher