इंजीनियर को कैब में लिफ्ट देकर लूटपाट

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: इंजीनियर को कैब में लिफ्ट देकर मारपीट और लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इंजीनियर की शिकायत पर उद्योग विहार थाने में आईपीसी की धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।

मूलरूप से बिहार के छपरा निवासी प्रियेश राज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उत्तम नगर दिल्ली में किराए पर रहता है। वह गुरुग्राम के उद्योग विहार में स्थित एक कंपनी में बतौर कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर काम करता है। रविवार को साढ़े सात बजे कंपनी से छुट्टी मिलने के बाद वह पैदल शंकर चैक पहुंचा। उसके बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन पर पैदल दिल्ली की तरफ जा रहा था। उसी दौरान एक आई20 कार आई और उनसे द्वारका मोड़ तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी। कार में पहले से चार लोग बैठे हुए थे। कैब में कुछ दूर चलते ही एक युवक बोला कि उसको पहले उतरना है और वह साइड में आ गया। कैब में पीछे बैठे दोनों युवकों ने अचानक मारपीट करना शुरू कर दिया। उसके बाद पर्स छीन कर उसमें रखे 700 रुपये ले लिए और हाथों में सोने की अंगूठी भी छीन ली। करीब 20 मिनट बाद लुटेरे रजोकरी फ्लाईओवर से थोड़ा आगे उमराव होटल पर छोड़ कर दिल्ली की तरफ फरार हो गए।

इंजीनियर प्रियेश राज ने बताया कि कार चला रहा युवक हरियाणवी भाषा का प्रयोग कर रहा था। उसका रंग भी थोड़ा गोरा था। उन्होंने कार का नंबर भी देखा था। उसकी सूचना पुलिस को भी दी। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला भी जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *