राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने लगवाया टीका

News Publisher  

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जैसे ही कोरोना वैक्सीन लगवाई, वैसे ही जिले के अनेक गंभीर रोगी एवं बुजुर्ग भी टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने लगे। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग एवं उनकी पत्नी सुधा गर्ग ने संयुक्त अस्पताल में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता पृथ्वी सिंह ने भी वैक्सीन लगवाई। इस दौरान सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता और सीएमएस डा. संजय तेवतिया और नीरज गोयल मौजूद रहे। वैक्सीनेशन टीम ने राज्यमंत्री को बुके देकर उनका स्वागत भी किया।

इस मौके पर राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि भारत में बनी को-वैक्सीन सुरक्षित एवं असरदार है। कोरोना खत्म नहीं हुआ है। सावधानी बरतना अनिवार्य है। मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का पालन अभी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर भ्रम छोड़कर टीका लगवाकर महामारी को खत्म करने में सहयोग जरूर करें। इस अवसर पर भाजपा नेता पृथ्वी सिंह ने भी वैक्सीन लगवाई।

कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत करने डीएम अजय शंकर पांडेय सोमवार को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में पहुंचे। टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना के वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी। डीएम की उपस्थिति मे 93 वर्षीय वरिष्ठ फिजिशियन डा.सत्य प्रकाश द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया। डीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियां न फैलाए। कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने अपील की है कि वरिष्ठ नागरिक एवं गंभीर रोगियों को कोविड एप पर आधार के जरिये पंजीकरण कराते हुए निश्शुल्क वैक्सीन जरूर लगवाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *