फतेहाबाद, नगर संवाददाता: नूंह से अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त के पद से स्थानांतरित होकर आए एचसीएस डॉ. मुनीष नागपाल ने फतेहाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। 2002 बैच के एचसीएस डॉ. मुनीष नागपाल इससे पूर्व भी जिला में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पदभार ग्रहण करने उपरांत डॉ. मुनीष नागपाल ने कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और लंबित कार्यों को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि उनके विभाग के अंतर्गत चल रही योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर देने का लक्ष्य वे सर्वोपरि रखेंगे। इसके अलावा शहरों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और आगामी विकास परियोजनाओं का खाका भी तैयार किया जाएगा, इसके लिए जल्द ही संबंधित अधिकारियों की बैठक में रूपरेखा तैयार की जाएगी।
फतेहाबाद के नव नियुक्त अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने संभाला पदभार
News Publisher