गुरुग्राम, नगर संवाददाता: गढ़ी हरसरू इलाके में स्थित लेबर चैक के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने भाई के साथ पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने भाई से मिलने जयविहार कॉलोनी से आया था। भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई रामप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गढ़ी हरसरू में रहते है। वह मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा भाई सन्नी जयविहार कॉलोनी में रहता था। शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे सन्नी उनसे मिलने के लिए आया था। वहां से वह दोनों पैदल ही घर जाने लगे। वह लेबर चैक के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। हादसे के तुरंत बाद ही रामप्रकाश गंभीर रूप से घायल सन्नी को लेकर सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया।
तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत
News Publisher