नई दिल्ली, नगर संवाददाता: सीड्स ने अपने स्थानीय साथी संस्था, पूर्वी दिल्ली आपदा प्रहरी (पीडीएपी) के सहयोग से पूर्वी दिल्ली में सड़क सुरक्षा पर एक मासिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया। फरवरी के तीसरे हफ्ते से शुरू हुआ अभियान अब तक खुरेजी, वेस्ट विनोद नगर व् न्यू शकरपुर इलाके की सबसे बड़ी तीन रेड लाइटों पर किया जा चुका है। कन्फडरेशन आफ एनसीआर आरडब्ल्यूए ईस्ट दिल्ली चैप्टर के चेयरमैन पवन मैनी तथा महासचिव अशोक शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़े बहुत से जरूरी नियमों का उल्लेख किया गया जैसे की हेलमेट पहनने का लाभ, ट्रैफिक लाइट का पालन, चलती गाड़ी में ना चढ़ना और ना उतरना, सड़क पर चलते राहगीरों को रास्ता देना, रेड लाइट पर गाड़ी जेब्रा क्रासिंग से पहले रोकना, मास्क का प्रयोग और चार-पहिया गाड़ियों में सीट बेल्ट लगा के चलना आदि। इस अभियान के चलते रेड लाइट पर खड़े कुछ जिम्मेदार नागरिक जो सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे थे, उनको छोटे से उपहार के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सहयोग द्वारा सम्मानित भीकिया गया। यह जागरूकता अभियान हनीवेल सेफ स्कूल्स प्रोग्राम के तहत हुआ जो की सीड्स की ओर से पूर्वी दिल्ली के सरकारी स्कूलों व् समुदायों को आपदा व् जोखिमों से तैयार रहने के लिए सशक्त बनाने का काम पिछले चार साल से कर रहा है।
पूर्वी दिल्ली में सडक सुरक्षा पर चलाया गया जागरूकता अभियान
News Publisher