नौदीप कौर को जमानत मिलने का जागो पार्टी ने किया स्वागत

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: मजदूर के अधिकारों के लिए कार्य करने वाली नौदीप कौर को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के द्वारा आज जमानत देने का जागो पार्टी ने स्वागत किया है। पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने कहा कि नौदीप कौर का मामला सबसे पहले 3 फरवरी को प्रैस कांफ्रेंस कर हमने उठाया था। साथ ही नौदीप कौर के खिलाफ हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफ.आई.आर. को गलत बताते हुए नौदीप कौर की रिहाई की मांग की थी। इसके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा केन्द्रीय सामाजिक कल्याण एवं न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत को पत्र भी भेजे थे। जीके ने कहा कि सिखों के खिलाफ झूठे मामले बनाने वाले पुलिस अधिकारी हमारे निशाने पर हैं। इसलिए कुंडली थाना के एस.एच.ओ. के खिलाफ जरुरी कानूनी कार्रवाई करने के लिए अपनी कानूनी टीम को मैंने सरगर्म कर दिया है।

जीके ने कहा कि जिस तरीके से नौदीप कौर के साथ पुलिस हिरासत में शारीरिक शोषण पुलिस द्वारा करने का नौदीप की बहन राजवीर कौर द्वारा दावा किया गया था, वह बेहद शर्मनाक और हैरान करने वाला है। यही कारण है कि अमरीका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस द्वारा टवीट् करने के बाद नौदीप कौर का मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया था। यह 1980-90 का दशक नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया की 21वीं सदी है। कोई भी पुलिस अधिकारी यह समझ कर ना चले कि किसी भी गरीब-बेसहारा को झूठे मामले में फंसा करके वो अपनी जिम्मेदारी से बच जायेगा। यही कारण है कि 26 जनवरी के बाद जिन किसानों को दिल्ली पुलिस ने बिना भरपूर सबूत ना होने के बावजूद जेल भेजा था। आज उनको 307 की गंभीर धाराओं में भी दिल्ली की अदालतें फटाफट जमानतें दे रही हैं। यह पुलिस अधिकारीयों के लिए आत्म अवलोकन वाली स्थिति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *