ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: थाना दादरी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने दो बैटरी और एक इनवर्टर बरामद किया है। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चैहान ने बताया कि रात को गश्त पर निकली थाना दादरी पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आवेश पुत्र इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसकी निशानदेही पर पुलिस ने कस्बा दादरी के एक घर से चोरी की गई 2 बैटरी, एक इनवर्टर तथा 350 रूपये नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है, कि उसने कई घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
शातिर चोर गिरफ्तार, दो बैटरी व इनवर्टर बरामद
News Publisher