नोएडा, नगर संवाददाता: औषधि निरीक्षक द्वारा सेक्टर-30 स्थित सुपर स्पेशलिटी चाइल्ड (चाइल्ड पीजीआई) अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक में सभी मानक पूरे पाए गए। जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देश पर औषधि निरीक्षक द्वारा ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया। औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान यहां लगे उपकरण एवं अभिलेखों की जांच की गई। टीम द्वारा 4 ब्लड बैग का वजन कराया गया जो पूरे मिले। इसके अलावा कई अन्य जांच में भी ब्लड बैंक मानकों पर खरा उतरा है।
ब्लड बैंक को आत्यनुधिक उपकरणों द्वारा संचालित किया जा रहा है। डॉक्टर सत्यम अरोड़ा मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज द्वारा भी बताया गया कि जनवरी 2020 से अब तक ब्लड बैंक द्वारा कुल 1055 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ है, जिसमें से 1782 ब्लड कंपोनेंट प्रोसेस कर अपने ही हास्पिटल में दिया गया है। डॉक्टर सत्यम द्वारा बताया गया कि ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड कंपोनेंट्स हैं। औषधि निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही ब्लड बैंक को लियूको डिप्लितेड पैक्ड रेड ब्लड सेल्स के लिए भी तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है एवं स्वस्थ विभाग से भी जल्द ही इसकी अनुमति मिल जाएगा, जिसके बाद औषधि नियंत्रक उत्तर प्रदेश एवं महा औषधि नियंत्रक भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से ऐप्रोवल की प्रक्रिया की जाएगी। औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया है कि निरीक्षण रिपोर्ट को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश को भेजा जा रहा है।