अलीगढ़, हाथरस और मथुरा रूट पर 1 मार्च से दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें

News Publisher  

अलीगढ़, नगर संवाददाता: कोरोना वायरस की वजह से धीमी पड़ी रेल सेवा अब धीरे-धीरे पटरी पर अपनी गति में लौट रही है। कोरोना की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन के कारण 24 मार्च 2020 से ही ट्रेनों का संचालन ठप था। हालांकि, बाद में सिलसिलेवार तरीके से देशभर में ट्रेनों की सेवा बहाल की जा रही है। अब अलीगढ़, मथुरा, हाथरस जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एक मार्च से इन तीन रूट के लिए लोकल और एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है। गाजियाबाद-मथुरा, हाथरस-दिल्ली और अलीगढ़-दिल्ली के बीच तीनों ट्रेनें चलेगीं।
अब कुल छह लोकल ट्रेनों गाजियाबद स्टेशन से होकर जाएंगी। एक मार्च से सुबह 05ः45 बजे मथुरा से लोकल ट्रेन चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर 10ः05 पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 04ः05 बजे गाजियाबाद से चलकर रात 08ः40 बजे मथुरा पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन दिल्ली से हाथरस के बीच चलेगी। यह हाथरस से चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर सुबह 09ः00 बजे पहुंचेगी और 09ः02 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन दिल्ली से गाजियाबाद स्टेशन पर शाम 06ः40 बजे आएगी और 06ः42 पर हाथरस के लिए रवाना हो जाएगी।
वहीं, तीसरी ट्रेन अलीगढ़ और दिल्ली के बीच चलेगी। अलीगढ़ से चलकर यह ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर सुबह 08ः31 बजे पहुंचेगी और 08ः33 बजे दिल्ली की तरफ रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से गाजियाबाद स्टेशन पर शाम 07ः03 बजे आएगी और 07ः05 बजे अलीगढ़ की तरफ रवाना हो जाएगी। इन ट्रेनों के संचालन से खुर्जा, दादरी, दनकौर, मारीपत जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
बता दें किए इस महीने करीब 11 महीने बाद दिल्ली.एनसीआर में 22 फरवरी से लोकल ट्रेन सेवा बहाल कर दी हैं। लोकल ट्रेनों के साथ-साथ और पड़ोसी राज्यों की ट्रेनें भी फिर से शुरू हो गई हैं जिनमें दिल्ली से गाजियाबाद, दिल्ली से पलवल, दिल्ली से पानीपत तक की ट्रेनें शामिल हैं। इससे पहले मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाओं को 1 फरवरी से फिर से शुरू किया गया था। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि वे कोरोना दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए परिचालन फिर से शुरू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *