मैनपुरी/करहल, नगर संवाददाता: जनपद मैनपुरी के करहल में एक शादी की वर्षगाँठ में शिरकत करने पहुंचे कॉमेडी सरताज राजपाल सिंह यादव को मिलने के लिए हर कोई तरस रहा था। क्षेत्र के युवाओं को उनके कस्बा आने की सूचना मिली तो हर कोई करहल के लिए दौड़ पड़ा। सुबह से ही उनके आवास पर मिलाने वालों की होड़ लगी हुयी थी।
बताते चलें कि जनपद मैनपुरी के कस्बा करहल में गुरुबार को चेयरमैन संजीव यादव की शादी की 31 वीं सालगिरह थी। जिसमें शामिल होने कॉमेडी के सरताज राजपाल सिंह यादव पहुंचे। क्षेत्र के युवाओं को यादव के आने की जैसे ही सूचना मिली। तो सभी ने कस्बा की तरफ दौड़ लगा दी और उनसे मिलाने के लिए चेयरमैन के आवास पर काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। जैसे ही वह कस्बा पहुंचे तो लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया गया। जिसके बात उन्होंने पत्रकारों ने से वार्ता करते हुए कहा कि किसान अपने है, ये सरकार अपनी है और ये देश भी अपना है। इसलिए इस समस्या का समाधान भी हम लोगों को मिलकर निकाल लेना चाहिए। वही आगे यादव ने कहा कि आज में यहाँ चेयरमेन संजीव यादव के यहाँ आया हूँ। तो मुझे बहुत अच्छा लगा बताया कि जिस घर में हमारी बेटी हो तो वो घर भी अपना ही हो जाता है। चाहे बेटी के घर वाले बुलाये या ना बुलाएं वहां तो खुद चला जाना चाहिए। आगे बताया कि में उस फिल्म में काम नहीं करूँगा जिसे अपनी बहन दृ बेटी के सामने बैठकर देखने में शर्म आये। वहीँ राजनीत के बारे में उनसे पूंछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का 18 करोड़ जनता ने दिल जीत लिया हो। तो उसे सात लाख जनता के बीच जाने की क्या जरुरत है। यदि में जनता को पूरे साल के 365 दिन दे दूंगा उसी दिन राजनीत में आ जाऊंगा। यदि एक भी दिन कम रहा तो में राजनीत नहीं करूँगा. उनका कहने का तात्पर्य था कि में राजनीत में कदम नहीं रखूँगा।
31 वीं सालगिरह पर शिरकत करने पहुंचे कामेडी सरताज राजपाल यादव
News Publisher