नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-10 में गुरुवार सुबह किराए को लेकर मकान मालिक और किरायेदार के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेक्टर-20 थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-10 में यशपाल का मकान है। यहां पर पिछले काफी समय से दलबीर किराए पर रहता है। यशपाल का आरोप है कि दलबीर कई महीनों से किराया नहीं दे रहा है। जब भी वह किराया मांगते है तो वह टालमटोल करता है। दूसरी तरफ दलबीर का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उनका रोजगार छूट गया था। इस वजह से उसने किराया देने के लिए मकान मालिक से कुछ समय मांगा था। आरोप है कि मालिक जबरन उन पर मकान खाली करने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर दोपहर को दोनों पक्षों के लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। मारपीट का सारा वाक्या पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।