विदेशी कॉल ट्रांसफर करने वाला गिरफ्तार

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: फेज-3 थाना पुलिस ने बुधवार रात को दिल्ली के लक्ष्मीनगर से फर्जी अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज पर विदेशी कॉल ट्रांसफर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुंबई से दिल्ली में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। आरोपी पिछले काफी समय से विदेशी लोगों के सम्पर्क में था।

पुलिस ने सेक्टर-63 में 9 फरवरी को फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश कर जम्मू कश्मीर के बारामूला स्थित पांजला तालीमनगर निवासी करम इलाही को गिरफ्तार किया था। आरोपी फर्जी गेटवे बनाकर भारतीय टेलीफोन नंबरों पर अंतरराष्ट्रीय वॉइस कॉल ट्रांसफर कर रहे थे। इसके बाद सेक्टर-73 से कॉल सेंटर की महिला निदेशक आसिया अफजल को गिरफ्तार किया गया था। आसिया आरोपी करम की पत्नी है। अब पुलिस ने मामले में मुंबई के थाणे स्थित गीतानगर निवासी मुस्तफा मोहम्मद अली शेख को गिरफ्तार किया है। आरोपी की प्रेमिका दिल्ली स्थित लोधी कॉलोनी में रहती है। वह उससे मिलने आया था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने मुंबई में अपना फर्जी टेलीकॉल एक्सचेंज खोल रखा है। विदेश से आने वाली कॉल उसके पास आती थी। फिर वह उन कॉल को नोएडा सेक्टर-63 फर्जी एक्सचेंज पर ट्रांसफर करता था। यहां से कॉल को जम्मू कश्मीर के अलावा देश के कई राज्यों में ट्रांसफर किया जाता था।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह विदेश से आने वाली कॉल पर प्रति मिनट 10 पैसे लेता था। आरोपी ने बताया कि उससे यह जानकारी नहीं है कि कॉल किस देश से उसके पास आती थी। फिर भी पुलिस अपने स्तर पर आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

इस मामले में गिरोह का सरगना सोपोर के भटपुरा निवासी बासित फारुक डार अभी फरार है। उसके बारे में कोई सुराग नहीं लग रहा है। उसकी तलाश में पुलिस ने जम्मू कश्मीर पुलिस से संपर्क किया है। आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *