नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तम नगर इलाके में मंगलवार तड़के तीन बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की। आरोपी घर से नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची उत्तम नगर थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की एक महिला के बयान पर केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला 57 वर्षीय रजनी परिवार के साथ प्रताप एन्क्लेव मोहन गार्डन इलाके में रहती हैं। पीड़िता के पति की मौत हो चुकी है और वह परिवार में दो बेटे राजा और पंकज के साथ रहती हैं।। राजा और पंकज की शादी हो चुकी है। रजनी ने बताया कि राजा दूध की आपूर्ति करता है। वारदात वाली सुबह राजा 4.30 बजे काम के लिए घर से निकला। इसके बाद रजनी ने गेट बंद कर दिया और अपने कमरे में आकर सो गईं। कुछ देर बाद बिस्तर के पास तीन लोग खड़े हुए थे, जिनमें से एक ने चाकू निकालकर उनकी गर्दन पर रख दिया। चाकू रखने के बाद आरोपी उन्हें लेकर पंकज के कमरे में गए, जहां उन्होंने अन्य सदस्यों को जगाकर धमकी दी। आरोपियों ने घर के सदस्यों के पास मौजूद जेवरात और नकदी लूट ली और फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची उत्तम नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट
News Publisher