सम्भल, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में एकत्र होकर नई तहसील परिसर उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सड़क निर्माण को सौंपा
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण को ज्ञापन सौंपकर कहा बेगम सराय इमामबाड़े के पीछे लगभग 40या 45 मकानों के मध्य गली काफी समय कच्ची पड़ी है मकानों से निकलने वाला गंदा पानी कच्ची गलियों में भरा रहता है तथा थोड़ी बरसात होने पर स्कूली बच्चों व मोहल्ले वालों का निकलना दूभर हो जाता है। अपितु गंदगी के कारण संक्रमण रोग फैलने स्कूली बच्चे व आवासीय लोग भी परेशान हैं मोहल्ले वासी इसकी शिकायत कई बार कर चुके हैं लेकिन समस्या का कोई निस्तारण नहीं हो पा रहा है लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर हयात नगर वार्ड नंबर 12 मोहल्ला काजी हाउस गौशाला के पास अनीश खुर्शीद के घर के सामने से हनीफ सत्तार से होकर जाने वाली सड़क जो नगर पालिका द्वारा गत 50 वर्षों से कई बार डाली जा चुकी है पिछले 1 वर्ष से नगरपालिका संबंधित ठेकेदार ने ईटीउखाड कर पुनः निर्माण के नाम पर पुरानी ईटो को ले गया तथा रास्ता टूटा फूटा कच्चा पड़ा है नालियों का पानी सड़क पर रहता है बरसात में निकलना दूभर है नगरपालिका का मूकदर्शक बना रहना दर्शाता है कि ठेकेदार की नगरपालिका से अच्छी सांठगांठ है अतः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संबंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने की मांग की इस मौके पर अकील अहमद, मोहम्मद असलम, हाशिम, फुरकान कुरेशी, जब्बार हुसैन, रजब अली, शारिक अहमद, इस्तेखार कुरेशी, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद अकील, जमील अहमद, मतीन, कासिम, आरिफ, तनवीर, निगार तुल्ला, इरशाद, तौकीर अहमद, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
सडक बनबाने के लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सौपा ज्ञापन
News Publisher