घर पर मिलेगा राशन, केजरीवाल सरकार का तोहफा: प्रवेश भारद्वाज

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली के लोगो को अब राशन खरीदने के लिए राशन की दुकानों पर जाकर लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा, अब उन्हें घरों पर ही सरकार की ओर से राशन पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना की अधिसूचना जारी हो गयी है। इस योजना की शुरुवात जल्द होगी। क्या कभी सोचा था किसी नें ऐसा भी हो सकता है। लेकिन दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार नें ये कर दिखाया है। यह कहना है विश्वास नगर विधान सभा के तहत आई.पी.विस्तार वार्ड के अध्यक्ष प्रवेश भारद्वाज का। प्रवेश भारद्वाज कहते हैं अब ना तो राशन दुकानदारों की दादागिरी झेलनी पड़ेगी और ना ही फिजूल में दुकानों के चक्कर काटने पड़ेगें। इतना ही नहीं लाखों लोगो को मिलने वाले गेहूं की पीसी का खर्च भी अब दिल्ली सरकार उठाएगी। प्रवेश बताते हैं अधिसूचना के मुताबिक सभी विधानसभा क्षेत्रों में आता चक्कियों को चिन्हित किया जाएगा जहाँ से लोग अपनी पर्ची दिखाकर पिसा हुआ आटा ले सकेगें। गेहूं के बदले आता और चावल के पैकेट मिलेगें। इसी तरह चीनी के पैकेट भी मिलेगें। उपभोक्ताओं को बाकायदा दुकान पर राशन आने की सुचना दी जाया करेगी जिसके बाद कार्ड धारक डोर स्टेप डिलीवरी के लिए आर्डर कर सकेगा। हालांकि इसके लिए कार्ड धारक को कुछ अतिरिक्त शुल्क ऐडा करना पड़ेगा लेकिन उन्हें एनी सभी झंझटो से मुक्ति मिल जायेगी। प्रवेश कहते हैं आज कल ओन लाइन जमाना है ज्यादातर लोग खास तौर से युवा वर्ग ओन लाईन ही सामन मंगाते है ऐसे में राशन भी अब घर बैठे ही मंगा सकेगें। प्रवेश भारद्वाज कहते हैं अभी बहुत लोगो की शिकायत रहती है राशन दुकानदार राशन को ब्लैक कर देते हैं और राशन मांगने वालों को खत्म हो गया कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। वे बताते हैं सभी राशन दुकानों पर ईपोस मशीनें भी लगनी शुरू हो चुकी हैं। इससे घपले की गुंजाईश नहीं रहेगी। प्रवेश कहते हैं केजरीवाल सरकार गरीबों की लिए हर रोज नयी-नयी योजनायें लेकर आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *