अलीगढ़, नगर संवाददाता: जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक 25 फरवरी को अपरान्ह 1ः00 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में की जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की अनुपालन आख्या पर विचारए तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र तथा अन्य औद्योगिक आस्थानों की समस्याओं सहित औद्योगिक इकाईयों को विद्युत भार स्वीकृति एवं एकल मेज व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने उद्यमियों का आव्हान किया है कि वह उक्त बैठक में समय से उपस्थित होकर उद्योग स्थापना से सम्बन्धित अपनी समस्याओं का समाधान करायें।
जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक 25 फरवरी को
News Publisher