खोड़ा-दिल्ली सीमा पर लगा जाम, वाहन चालकों में हुई हाथापाई

News Publisher  

साहिबाबाद, नगर संवाददाता: कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को भी यूपी गेट पर धरना-प्रदर्शन जारी रहा। दिल्ली जाने व आने वाली सभी लेन बंद रहीं। वाहनों को अन्य सीमाओं से गुजारा गया। खोड़ा-दिल्ली सीमा पर वाहनों का दबाव अधिक होने से भयंकर जाम लगा रहा। दोपहर में जाम के कारण यहां दो वाहन आपस में टकरा गए। जिससे वाहन चालकों में हाथापाई हुई। अन्य राहगीरों ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। वहीं जाम में फंसे राहगीरों ने प्रदर्शनकारियों को जमकर कोसा।

तीनों नए कृषि कानूनों के विरोध में यूपी गेट पर धरना चल रहा है। यहां प्रदर्शनकारियों ने सर्विस रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कब्जा कर लिया है। यहां से होकर कोई भी दिल्ली से आवाजाही नहीं कर पा रहा है। इसकी वजह से यातायात पुलिस ने जगह-जगह से रूट डायवर्जन किया है। वाहनों को खोड़ा, ईडीएम माल, महाराजपुर, चंद्र नगर, ज्ञानी बार्डर, सीमापुरी, डीएलएफ, भोपुरा सहित अन्य सीमाओं से गुजारा रहा है। मंगलवार को खोड़ा-दिल्ली सीमा पर सुबह आठ से देर रात तक जाम लगा रहा। सीमा से लेकर गौड़ ग्रीन एवेन्यू इंदिरापुरम तक वाहनों की कतार लगी रही। चंद मिनट का रास्ता तय करने में करीब एक घंटे से ज्यादा समय लग गया।

वाहन टकराएः खोड़ा-दिल्ली सीमा पर जाम की वजह से हिंडन पुश्ता रोड पर वाहनों की कतार लगी रही। वाहन रेंगते रहे। दोपहर करीब ढाई बजे जाम में फंसी एक कार में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस पर दोनों के चालकों में हाथापाई शुरू हो गई। अन्य वाहन चालकों ने बीच-बचाव किया और दोनों को समझाया। उसके बाद मामला शांत हुआ। यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि यूपी गेट से आवाजाही बंद होने की वजह से रूट डायवर्जन किया गया है। जगह-जगह यातायात पुलिसकर्मी तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *