सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए-2 पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी मनीष उर्फ मोन्टी पुत्र जयकवार निवासी माजरा दिल्ली को गिरफतार किया है।
सीआईए-2 पुलिस को सेरसा मोड़ जाटी रोड़ के पास उक्त युवक मनीष संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध थाना कुण्डली में मामला दर्ज किया गया।
गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इस अवैध हथियार को हरिद्वार उतराखण्ड से 30 हजार रूपये में खरीदकर लाया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर सहित आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
News Publisher