कार पलटने से युवक की मौत

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-52 मे कार चालक ने गलत दिशा में आकर सामने से दूसरी कार में टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। उपचार के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया। गांव जसोला सरिता विहार दिल्ली निवासी आदित्य बीती 30 जनवरी को दोस्त दिल्ली निवासी मनोज के साथ कार से नोएडा आ रहा था। इस दौरान मनोज कार चला रहा था और आदित्य बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था। बताया गया है कि जब वह नोएडा सेक्टर 52 यू टर्न से आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो सामने से गलत दिशा में आ रहे कार चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से मनोज ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान आदित्य ही मौत हो गई। इस मामले में आदित्य के परिजनों ने अब सेक्टर 24 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *