दो हत्यारेापी गिरफ्तार, हत्याकांण्ड़ का खुलासा

News Publisher  

फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: थाना रसूलपुर पुलिस ने सोमवार को दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्याकांण्ड़ का खुलासा किया है। सीओ सिटी हरीमोहन सिंह ने बताया कि थाना रसूलपुर के हाजीपुरा निवासी फैयाद हुसैन उर्फ सैफुल्ला पुत्र रिजवान 24 जनवरी को अचानक अपने घर से गुम हो गया। उसकी मां सीमा ने 28 जनवरी को इसकी सूचना थाना रसूलपुर पुलिस को दी। 1 फरवरी को टूण्डला के गांव उसायनी स्थित आलू के खेत में एक युवक का षव मिला। जिसकी पहचान परिजनों ने सैफुल्ला के रूप में की। मामले की जांच की गई तो सैफुल्ला की हत्या की बात सामने आयी। उन्होंने बताया कि जांच के बाद थाना प्रभारी रसूलपुर फतेहबहादुर सिंह भदौरिया ने पुलिस टीम के साथ हत्यारोपी मौहम्मद फजल उर्फ बब्बू पुत्र अब्दुल सईद व फैसल उर्फ सनी पुत्र अलीम निवासीगण मौहल्ला हुसैनी गढ़ैया रसूलपुर को गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी ने बताया कि अभियुक्तों ने हत्या करना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि मृतक सैफुल्ला ठेल चलाने का काम करता था। उसे हंसमुख होने के कारण ज्यादा काम मिलता था। अभियुक्त मौहम्मद फजल उर्फ बब्बू व फैसल उर्फ सनी भी ठेल चलाने का काम करते थे लेकिन उनका व्यवहार खराब होने व नषेड़ी होने के कारण उन्हें काम नही मिलता था। जिसके कारण इन दोनों ने योजना बनाकर 24 जनवरी को सैफुल्ला को बहाने से बुलाया और फिर दोनों मोटर साईकिल से उसे टूण्डला के उसायनी गांव ले गये। जहां दोनों ने मिलकर उसकी छुरी से गला रेतकर हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *