सम्भल, नगर संवाददाता: कार से मामा अपने घर आई बहन के पुत्र की दवाई लेने सम्भल आया था वापपस जाते समय रोडवेसव कार की आमने सामने की जोरदा भिडंत हो गई सडक हादसे मे मामा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार साल के भान्जे सहित दोस्त गम्भीर रूप् से घायल हो गये सुचना पर पहुची पुलिस व परिजनो ने दोनो घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया जबकि पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम को भेज दिया पुलिस बस की तलाश कर रही है।
थाना नखासा क्षेत्र के भरतल सिरसी निवासी मूमताज पुत्र भुरे अली व आरिफ पुत्र सिददीक मुम्ताज अपने भाजने अरहान (4) वर्ष की दवाई लेने कार मे सवार होकर सम्भल मे आया थ अरहान की दवाई दिलाकर वापस अपने गांव को जाते समय जैसे ही उनकी कार गुम्बद शाह के मजार के समीप पहुचे तो सामने से आ रही रोडवेस बस ने कार को सामने से जोर दार टक्कर मार दी जिससे मुम्ताज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अरिफ व अरहान गम्भीर रूप से घायल हो गये सुचना पर पहुचे पुलिस परिजनो ने दोनो घायलो को उपचार के अस्पपताल मे भर्ती कराया जबकि पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम को भेज दिया जबकि हादसे के बाद चालक वाहन को लेकर मौके से फरार होगया मुम्ताज की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस वाहन व चालक की तलाश कर रही है।