हरियाणा में बनी थी जहरीली शराब

News Publisher  

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: कासना औद्योगिक क्षेत्र में अवैध शराब फैक्टरी पकड़ने के मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने कई चैंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस का दावा है कि जहरीली शराब हरियाणा में बनाई गई थी।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जहरीली शराब पीने से बुलंदशहर में छह लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, दो लोगों के शव फैक्टरी में पड़े मिले थे।

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि 11 फरवरी को बुलंदशहर और कासना कोतवाली की पुलिस ने कासना औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में छापेमारी की थी। बुलंदशहर में हुए जहरीली शराब कांड के एक आरोपी ने इस फैक्टरी के बारे में बताया था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्टरी से 36 पेटी अवैध शराब और मिलावटी शराब बनाने में प्रयोग होने वाला केमिकल आदि सामान बरामद किया था। इस फैक्टरी में दो लोगों के शव भी पड़े मिले थे। इस मामले में कासना कोतवाली में मुख्य आरोपी चंद्रभान उर्फ मिंकू और उसके भाई विनय उर्फ टिंकू समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, इस मामले में फरार चल रहे आरोपी भाइयों ने 16 फरवरी को जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी चंद्रभान उर्फ मिंकू को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ में मिंकू ने बताया कि जहरीली शराब हरियाणा में बनाई गई थी। पुलिस पूछताछ में तीन और अन्य आरोपियों के नाम सामने आए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दो सगे भाई विनोद कुमार और आमोद कुमार व राम रईस उर्फ पप्पू निवासी मैनपुरी के रूप में हुई है। न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *