सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना कुण्डली की पुलिस ने हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त आरोपी रोहित उर्फ बाका पुत्र सतीश निवासी राठधाना जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
अनिल कुमार पुत्र महाबीर निवासी राठधाना ने थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि रोहित उर्फ बाका पुत्र सतीश निवासी राठधाना व एक नामपता नामालूम युवक ने मेरे भाई सुनिल को आईटीबीपी सबौली कैम्प के नजदीक जान से मारने की नियत से चाकू मारकर घायल किया है। इस घटना का उक्त अनिल कुमार के कथनानुसार थाना कुण्डली में मामला दर्ज किया गया।
अनुसंधान पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी रोहित को गिरफतार कर लिया गया है। गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आपसी कहासुनी की रंजिश को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
चाकू मारकर हत्या प्रयास का आरोपी एक दिन के रिमाण्ड पर
News Publisher