राम मंदिर निर्माण के लिए अग्रसेन समिति भी आगे आई

News Publisher  

पंजाब, जगराओं, रमन जैन: अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था श्री अग्रसेन समिति(रजि), जगराओं द्वारा अयोध्या में चल रहे श्री राम मंदिर निर्माण हेतु आगे आकर 21 हजार रुपये की राशि संस्था के चेयरमैन अमित सिंघल जी के निवास पर रखे गए कार्यक्रम में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकारियों को समर्पण के रूप में भेंट की गई। चेयरमैन सिंघल ने कहा कि अग्रवाल समाज के कुलपिता महाराजा अग्रसेन जी ने भगवान राम की 34वीं पीढी में जन्म लिया था इसलिए समूह अग्रवाल समाज को रामवंशज होने का गर्व है। इस अवसर पर घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा करने वाले मेंबरों को भी सम्मानित किया गया। श्री राम जन्मभूमि के पदाधिकारियों ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर जगराओं निवासी ओर बढ़ चढ कर सहयोग करें उन्होंने कहा कि दान करने में सनातम धर्म की पुरातन विषेशता रही है। उन्होंने बताया कि उक्त मंदिर 2.7 एकड क्षेत्र में फैला होगा जिसका निर्माण क्षेत्र 57400 वर्ग फुट होगा कुल लंबाई 360 फुट, चौडाई 235 फुट, ऊंचाई 161 फुट होगी और इसमें 5 मंडप ओर तीन तल होंगे प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फुट होगी इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जगराओं के समूह अधिकारी एंव श्री अग्रसेन समिति के समूह मैंवर हाजिर थे।

WhatsApp Image 2021-02-22 at 4.21.38 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *