शीतला माता मंदिर के लिए चलेगा निधि समर्पण अभियान

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान की तर्ज पर ही यहां के शीतला माता मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा। अभियान श्रीमाता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के सदस्य चलाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

माता शीतला का भव्य मंदिर बनाए जाने का इंतजार कई साल से न केवल गुरुग्राम के बल्कि पूरे हरियाणा सहित राजस्थान, मध्यप्रदेश से लेकर गुजरात एवं महाराष्ट्र तक के श्रद्धालु कर रहे हैं। अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। मंदिर निर्माण के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। मंदिर निर्माण में माता शीतला के प्रति आस्था रखने वाले सभी श्रद्धालुओं का योगदान हो, इसे देखते हुए निधि समर्पण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को भी अभियान से जोड़ा जाएगा।

18 महीने में तैयार होगा मंदिरः जहां पर माता शीतला का पुराना मंदिर था, वहीं पर अगले 18 महीने के भीतर श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक व नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने नए मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न कराने का लक्ष्य रखा है। मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मंदिर का निर्माण शुरू होगा। इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ ही जिले के ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी संत पहुंचेंगे। इधर, मंदिर निर्माण शुरू किए जाने की तैयारी से श्रद्धालुओं में हर्ष का माहौल है। उनका कहना है कि शीतला माता का भव्य मंदिर बने, वर्षों से यह कामना है। गुरुग्राम के गांव कन्हई निवासी बुजुर्ग जयदयाल कहते हैं कि एक साथ जीवन की दो तमन्ना पूरी होने जा रही है। हम सभी का सौभाग्य है कि आंखों के सामने अयोध्या में श्रीराम मंदिर व गुरुग्राम में शीतला माता मंदिर बनता देखेंगे। माता शीतला के प्रति न केवल गुरुग्राम के लोगों में बल्कि पूरे प्रदेश सहित कई राज्यों के लोगों में गहरी आस्था है। सभी श्रद्धालुओं का योगदान मंदिर निर्माण में हो, इसे लेकर ही निधि समर्पण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। 70 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर का निर्माण होगा। 18 महीने के भीतर हर हाल में निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *