फतेहपुर, नगर संवाददाता: जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के चक पैगम्बरपुर गांव निवासी श्रीराम का 25 वर्षीय पुत्र अनुज मोटरसाइकिल द्वारा किसी काम से जा रहा था। तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। इसी प्रकार असोथर थाना क्षेत्र के कुम्भीपुर गांव निवासी कल्लू सिंह का 46 वर्षीय पुत्र चन्द्रभान सिंह शनिवार की शाम साइकिल से बाजार जा रहा था तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। इसी थाना क्षेत्र के कंधिया गांव निवासी राम सुरेश का 22 वर्षीय पुत्र जगन मोटरसाइकिल द्वारा कस्बा किसी काम से जा रहा था जैसे ही वह कस्बा के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
सड़क हादसों में तीन घायल
News Publisher