गाजियाबाद , नगर संवाददाता: वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित शिखर एंक्लेव में पिछले एक सप्ताह में 20 से भी अधिक कबूतर मृत पाए जा चुके हैं। वहीं, रविवार को भी दो कबूतर मृत मिले। पिछले एक सप्ताह में 20 से अधिक कबूतरों की मौत को लेकर स्थानीय लोगों में बर्ड फ्लू का दहशत हैं। जिसे लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कबूतरों के मौत की जांच करने की मांग की है। सोसाइटी में रहने वाले संदीप गुप्ता ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सोसाइटी में आए दिन कबूतरों की मौत हो रही है। इससे पहले कभी भी इतने कबूतर सोसाइटी में नहीं मरे थे। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि कबूतरों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है। इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने बताया कि लोगों की समस्या और दहशत को देखते हुए मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कबूतरों के सैंपल लेकर जांच की मांग की गई है, जिससे कबूतरों की मौत की सही वजह का पता लग सके।
सोसाइटी में कबूतरों की मौत पर जांच की मांग
News Publisher