आडवाणी और मेहता को खिलाड़ी संघ का उपाध्यक्ष बनाया गया

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: कई बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी और आदित्य मेहता को भारतीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर संघ (बीएसपीएआई) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बीएसपीएआई को लगभग 15 साल के बाद दोबारा शुरू किया गया है। शुक्रवार को देश भर के क्यू खिलाड़ियों ने आनलाइन बैठक का आयोजन किया जिसमें पूर्व अध्यक्ष और स्नूकर चैंपियन यासिन मर्चेन्ट ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी चिराग रामाकृष्णन को सौंपी। मुंबई के व्यवसायी रामाकृष्णन 2019 विश्व मास्टर स्नूकर टूर्नामेंट के कांस्य पदक विजेता हैं। बैठक के दौरान रामाकृष्णन ने अपनी टीम में चार उपाध्यक्षों को शामिल किया जिसमें दो बार के एशियाई चैंपियन यासिन, 23 बार के विश्व चैंपियन आडवाणी, पूर्व एशियाई चैंपियन आलोक कुमार और विश्व खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और विश्व टीम चैंपियन आदित्य मेहता शामिल हैं। इस संस्था की शुरुआत 1992 में हुई थी। यह संस्था 2007 तक संचालित हो रही थी और अब 14 साल से अधिक समय बाद खिलाड़ी एक बार फिर एकजुट हुए हैं और अपने खेल में बड़े सुधारवादी कदमों के लिए अखिल भारतीय स्नूकर एवं बिलिर्ड्स महासंघ और अन्य हितधारकों के साथ काम करने का विजन तैयार किया है। गुजरात बिलियर्ड्स एवं स्नूकर संघ के अध्यक्ष अभिषेक शाह बीएसपीएआई के मानद सचिव जबकि क्यू स्पोर्ट्स इंडिया के संस्थापक विवेक पाठक कोषाध्यक्ष होंगे। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता ब्रिजेश दमानी को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *