बुलन्दशहर, नगर संवाददाता: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत ग्राम पंचायतों में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण निर्धारण के संबंध में खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत के साथ बैठक करते हुए ग्राम प्रधान के आरक्षण निर्धारण हेतु दिए गए प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी हासिल की।
बुलन्दशहर जिला अधिकारी ने एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी में शासनादेश में दी गई व्यवस्था के आधार पर नियमानुसार आरक्षण निर्धारित किया जाए। साथ ही आरक्षण निर्धारण के कार्य को शीघ्रता से निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से पूर्ण किया जाए। जिससे निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो। जिलाअधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आरक्षण निर्धारित किए जाने में किसी प्रकार की शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित दोषी के विरुद्ध कड़ी से कडी कार्रवाई की जाएगी। जिस जिस गांव में पूर्व के चुनाव में विवाद या शिकायतें प्राप्त हुई हैं वहां पर विशेष सतर्कता बरतते हुए आरक्षण निर्धारित किया जाए। बैठक में सीडीओ अभिषेक पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सान्या छावड़ा, गुंजन द्विवेदी, डीपीआरओ सहित समस्त बीडीओ, एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।
पंचायत चुनाव को लेकर बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
News Publisher