तेरापंथ सभा द्वारा 157 वां मर्यादा महोत्सव आयोजित किया गया

News Publisher  

जगराओ, पंजाब, रमन जैन: आज स्थानीय तेरापंथ भवन में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा द्वारा नवनीत गुप्ता जी की अध्यक्षता में 157 वां मर्यादा महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम् अधिशासता परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी तिलक श्री जी (सुजानगढ) ने नवकार महामन्त्र से की। उसके बाद महिला मंडल की प्रीति जैन एंव रजनी जैन ने मंगलाचरण किया। कार्यक्रम में मर्यादा क्यों, किस लिए कब प्रारंभ की ओर तेरापंथ धर्मसंघ में मर्यादाओं का पालन कैसे किया जाता है इसे छोटे- छोटे दृश्यों द्वारा महिला मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला और साध्वियों द्वारा सुन्दर प्रस्तुति देकर लोगों को मर्यादा से परिचित करवाया। इस अवसर पर साध्वी श्री तिलक श्री जी ने कहा कि उक्त महोत्सव माघ शुक्ला सप्तमी को मनाया जाता है ओर जगराओ निवासियों का सौभाग्य है कि उन्हें यह अवसर गुरुदेव की महती कृपा कर प्राप्त हुआ है उन्होंने मर्यादा महोत्सव के वारे में बताया कि तेरापंथ धर्मसंघ की पांच मौलिक मर्यादाएं हैं और सभी साधु.साध्वियों को जागरूकता से पालन करना होता है जीवन एक फूल है मर्यादा उसका मधु है मर्यादा वह दीपक है जिस दीपक से युग को एक नया प्रकाश ओर नया विश्वास मिल सकता है।मर्यादा वह चुनौती है जिसके द्वारा शालीनता एंव संगठन अपने आप में कायम बने रहते हैं मर्यादा वह जलती हुई मशाल है जिस मशाल से पैदा होती है एक नई स्फूर्ति, नई चेतना और होता है एक नया स्पन्दन। आचार्य भिक्षु ने जो मर्यादा लिखी जयाचार्य ने उन्हें पल्लवित कर शतशाखी वृक्ष का रूप दिया तेरापंथ धर्मसंघ में प्राणों से अधिक मूल्य मर्यादा को दिया जाता है मर्यादा के पांच पिल्लर संघ निष्ठा, आचार निष्ठा, गुरू निष्ठा, अनुशासन निष्ठा एंव जिनेश्वर भगवान की आज्ञा आदि है। महोत्सव में विषेश रूप से पहुंचे समाज गौरव अनमोल गुप्ता जी एंव समाज सेविका श्री मती डिम्पल गोयल जी नवनियुक्त कौंसलर को सभा की ओर से सम्मानित किया गया ।इसअवसर पर अशोक जैन, कमल नवलख्खा, चन्द्र मोहन जैन, आरती जैन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संयोजन प्रवीण जी गोयल जैन ने किया। कार्यक्रम की संम्पनता संघ गान के द्वारा एंव नारों की गूंज से हुआ जो देखने योग्य था महोत्सव में लुधियाना, वस्सीयां से भी हाजिर हुए। अंत में सभा की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।

WhatsApp Image 2021-02-19 at 2.18.31 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *