गुरु तेग बहादुर की शहादत के बारे में जागरूक करेगा डीएसजीएमसी

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने गुरु तेग बहादुर सिंह साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को भव्य रूप से आयोजित करने का फैसला लिया है। इसके तहत डीएसजीएमसी आमजन के बीच गुरु तेग बहादुर सिंह की शहादत कैसे और क्यों हुई, इसको लेकर जागरूकता फैलाएगा। इसकी घोषणा डीएसजीएमसी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका ने दी।

गुरु तेग बहादुर सिंह साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को भव्य रूप से मनाने के लिए डीएसजीएमसी ने सिख बुद्धिजीवियों व विशेषज्ञों की 101 सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी दूसरी बैठक में डीएसजीएमसी यह फैसला लिया है। डीएसजीएमसी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका ने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि देश के लोगों को गुरु साहिब के प्रकाश पर्व व गुरु साहिब के जीवन के बारे में जानकारी देने के लिए मुहिम शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भी देश के लोगों को बताना है कि अगर आज लोगों के धर्म सुरक्षित हैं और लोग अपने-अपने धर्म की आजादी पर गर्व कर रहे हैं तो उसके लिए केवल गुरू तेग बहादुर साहिब की महान शहादत ही मुख्य आधार है।

डीएसजीएमसी के दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि यह प्रकाश पर्व पूरी शान-ओ-शौकत के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए टीवी, सोशल मीडिया, वीडियो व हर तरह के संचार साधन का इस्तेमाल किया जाएगा और लोगों को गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत के साथ ही भाई मतिदास, भाई सतिदास व अन्यों की शहादत से भी परिचित करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *