बसंत पंचमी के अवसर पर पूजा अर्चना कर बाँटी लेखन सामग्री

News Publisher  

सम्भल, नगर संवाददाता: प्रयास एक पहल संस्था की ओर से बसंत पंचमी के त्यौहार का आयोजन शहजादी सराय स्थित सरस्वती शिक्षा निकेतन विद्यालय में बड़े ही हर्ष के साथ किया गया। इस दौरान संस्था की महिलाओं ने सर्वप्रथम सरस्वती देवी की पूजा अर्चना की। इसके बाद विद्यालय के बच्चों को कॉपी पेंसिल बाटी गई। संस्था की अध्यक्ष मोना सिंघल ने कहा कि बसंत पंचमी की तिथि को ज्ञान की देवी सरस्वती को प्रकट दिवस के रूप में भी जाना जाता है। यह पर्व न केवल प्रकृति में नए संचार का का होता है बल्कि यह जीवन में ज्ञान और शिक्षा के महत्व को भी दर्शाता है। मां सरस्वती के आशीर्वाद से ज्ञान रूपी प्रकाश से ही जीवन में उजाला होता है। ज्ञान का महत्व प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सर्वोपरि है। बसंत पंचमी के आने के साथ ही बसन्त ऋतु का आगमन भी होता है। बसंत पंचमी के आने के साथ ही ब्रज में होली की शुरुआत होती है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को लेखन सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान श्वेता गंभीर, रीना सिंघल, डॉ ऋतु सक्सैना, संध्या गर्ग, नीलम गुप्ता, पुष्पा ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *