प्रधानमंत्री बुधवार को नास्कॉम टेक् नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को संबोधित करेंगे

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नास्कॉम टेक् नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने बताया कि ओएनटीएलएफ के 29वें सम्मेलन का आयोजन 17 से 19 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है यह सम् मेलन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नास्कॉम) का अग्रणी आयोजन है। इस वर्ष के आयोजन का विषय है, ‘शेपिंग द फ्यूचर टूवार्ड्स ए बेटर नॉर्मल’। इसमें 30 से अधिक देशों के 1600 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और तीन दिन के आयोजन के दौरान 30 उत्पाद दिखाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *