बल्लभगढ़, नगर संवाददाता: राम जन्मभूमि क्षेत्र तीर्थ निधि समर्पण अभियान हरियाणा की टीम को राज्य परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने परिवार की तरफ से मंदिर निर्माण में 5.51 लाख रुपये की राशि समर्पित की। रविवार सुबह टीम परिवहन मंत्री के सेक्टर-8 स्थित आवास पर पहुंची। मौके पर परिवहन मंत्री के बड़े भाई प्रेमचंद शर्मा, ताराचंद शर्मा, टिपरचंद शर्मा, कर्मचन्द शर्मा और भतीजे कुलदीप शर्मा मौजूद थे। परिवहन मंत्री सहित सभी भाइयों ने मिलकर राम मंदिर निर्माण में 5.51 लाख की राशि चेक से भेंट की। टीम में सदस्य प्रांत प्रमुख राकेश त्यागी, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख मंजुल पालीवाल, जिला सह प्रमुख गोरी दत्त, सुरेंद्र शर्मा रहे।
राज्य परिवहन मंत्री ने मंदिर निर्माण के लिए दी 5.51 लाख रुपये की राशि
News Publisher