प्रो. नक्वी ईरान में एडजंक्ट फैकल्टी नियुक्त

News Publisher  

अलीगढ़, नगर संवाददाता: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दारा शिकोह सेंटर फॉर इंटरफेथ अंडरस्टैंडिंग तथा सर सैयद अकादमी के निदेशक प्रो. अली मोहम्मद नकवी को तीन वर्ष के लिये फैकल्टी आफ नालेज एण्ड इस्लामिक थाट, यूनिवर्सिटी ऑफ तेहरान में एडजंक्ट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया है। डा. मोहम्मद अली रब्बानी (कल्चरल काउंसलर, द इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान दूतावास, नई दिल्ली) ने प्रो. नक्वी की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत और ईरान के बीच मौजूदा सौहार्दपूर्ण सांस्कृतिक और शैक्षणिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रोफेसर नकवी की नियुक्ति एक अच्छा कदम है। दिसंबर 2020 में अमुवि शताब्दी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिप्पणी की थी कि उर्दू, अरबी और फारसी भाषाओं और इस्लामी साहित्य पर अमुवि में किए गए शोध से पूरी इस्लामी दुनिया के साथ भारत के सांस्कृतिक संबंधों को नई ऊर्जा प्राप्त होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *