नई दिल्ली, नगर संवाददाता: कड़कड़डूमा गांव में पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मां की शिकायत पर आनंद विहार थाना पुलिस ने बुधवार सुबह पीड़िता के बयान पर आईपीसी एक्ट की धारा 376/506 के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता माता-पिता के साथ कड़कड़डूमा गांव में किराए के मकान में रहती है। पीड़ित ने बताया कि नौ फरवरी को पिता की तबीयत खराब होने पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी देखरेख के लिए उसकी मां रुक गई। रात के समय पीड़िता घर में अकेली थी, तभी बिजली कट गई। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला विवेक नाम का युवक जबरन घर में घुस गया और पीड़िता का मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। डर के मारे पीड़िता घर से बाहर नहीं निकली। अगले दिन जब पीड़िता की मां अस्पताल से घर पहुंची तो उसनेआपबीती बताई। इसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची आनंद विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पड़ोसी ने घर में घुसकर युवती से किया दुष्कर्म
News Publisher