फरीदाबाद, नगर संवाददाता: बुधवार को नौ महीने बाद कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले प्रकाश में आए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने चार नए कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि की है। वहीं, छह लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। गंभीर मरीजों की संख्या में भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। अस्पतालों में तीन संक्रमित ऑक्सीजन सपोर्ट पर है जबकि एक मरीज वेंटिलेटर पर है। साथ ही पांच दिनों से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 46348 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 45856 स्वस्थ और 415 संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिले में अब केवल 77 सक्रिय मामले बचे हैं। इनमें से 14 अस्पतालों में और 63 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामभगत ने बताया कि कोरोना से रिकवरी दर फिलहाल 98.9 फीसदी है। बुधवार को 1383 सैंपल लिए गए। इनमें से 985 सैंपल की रिपोर्ट आन बाकी है। अब प्रति एक लाख की आबादी में 29031 सैंपल लिए जा रहे हैं।
चार लोगों में कोरोना की पुष्टि, छह स्वस्थ
News Publisher