गाजियाबाद, नगर संवाददाता: चिरंजीव विहार में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति ने अपनी पहली शादी की बात छिपाकर उससे शादी की थी। पीड़िता की तहरीर के अधार पर कविनगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चिरंजीव विहार की वाल्मिक बस्ती में रहनी वाली पीड़िता स्वाती ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में रजापुर में रहने वाले गौरव के साथ हुई थी। इस शादी के वक्त आरोपी पति पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने इस बात को छिपा लिया था। उसे जब पता चला और उसने विरोध करना शुरू किया तो आरोपी ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि अभी सात फरवरी को ही आरोपी ने मारकर उसके दांत तोड़ दिए और उसके बच्चे को उठाकर जमीन पर पटक दिया। कविनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।