नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क पुलिस ने कारोबारी चांद से ढाई लाख रुपये की लूट की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने मामले में चांद के मौसेरे भाई 24 वर्षीय साकिब अली और उसके दो साथियों 23 वर्षीय सदरे आलम उर्फ मोनू और 38 वर्षीय शाहनवाज अंसारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साकिब ने मौसेरे भाई चांद को तीन लाख रुपये उधार दिए थे, जिसे वह वापस नहीं कर रहा था। इसी के चलते साकिब ने लूट की साजिश रची, जिसे सदरे और शहनवाज ने अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से लूट के डेढ़ लाख रुपये, एक जैकेट, एक पिस्टल और वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है।
डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि शुक्रवार रात शास्त्री पार्क इलाके में मुर्गा फार्म चलाने वाले कारोबारी चांद से लूट की वारदात हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। शुक्रवार को चांद ने वसूली कर जैकेट में ढाई लाख रुपये रखे थे। रात 12 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने चांद से जैकेट छीन लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 30 से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया। सभी से पूछताछ की। पुलिस पता चला कि शुक्रवार को वसूली के दौरान चांद का मौसेरा भाई साकिब भी मौजूद था। वारदात से कुछ ही देर पहले साकिब गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के बहाने चला गया था और वारदात के बाद वापस आ गया। शक होने पर पुलिस ने साकिब से पूछताछ शुरू की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चांद के साथ ही मुर्गा फार्म चलाता है। चांद ने उससे तीन लाख रुपये उधार लिए थे लेकिन वापस नहीं दे रहा था। शुक्रवार को वसूली में रुपये मिलने पर उसने सदरे और शाहनवाज की मदद से लूट की साजिश रची। खुद गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के बहाने चला गया और सदरे व शाहनवाज ने वारदात को अंजाम दिया।