बहराइच, नगर संवाददाता: फखरपुर पुलिस ने जालसाज करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के ऊपर परिवार रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर कर अन्य व्यक्तिओं का नाम अंकित कर जालसाज करने का आरोप था। ग्राम विकास अधिकारी की तहरीर पर लगभग दो साल पहले मुकदमा दर्ज हुआ था। फखरपुर थाना क्षेत्र के खपुरवा गांव निवासी गुरूवचन का ग्राम विकास अधिकारी विनयकांत गौतम से अच्छे संबंध थे। संबंध होने के कारण वह कार्यालय आता जाता रहा। इसीबीच वह वीडीओ से अच्छे संबंध होने का फायदा उठाकर उनके न रहने के दौरान परिवार रजिस्टर में फर्जी लोगों का नाम अंकित कर हस्ताक्षर बना दिया। जब प्रकरण वीडीओ के संज्ञान में आया तो वह थाने में उसके खिलाफ मुदकमा दर्ज करवाएं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गई। साक्ष्य मिलने के बाद फखरपुर थानाध्यक्ष श्री्रप्रकाश त्रिपाठी ने एसआई गजेंद्र पांडेय, सिपाही विकास कुमार व प्रेम चैरसिया को आरोपी को गिरपतार करने के लिए भेजा। टीम ने आरोपी के घर के पास दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वीडीओ की तहरीर पर 2019 में मुकदमा दर्ज हुआ था। रविवार को उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जालसाज करने वाला गिरफ्तार
News Publisher