नई दिल्ली, नगर संवाददाता: लक्ष्मी नगर में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में पूर्व नेता सदन स्थानीय निगम पार्षद संतोष पाल द्वारा केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत सभी छात्र छात्राओं को सूखा राशन वितरण किया गया लक्ष्मी नगर के सभी विद्यालयों में सूखा राशन वितरण करने का कार्य प्रारंभ हुआ। इस मौके पर जिला मंत्री मनीष गर्ग अनिल गुप्ता राजेश प्रभु शिल्पी रस्तोगी अलका राघव आशीष अमित विश्नोई दीपक गर्ग राजीवजैन ओर विद्यालय की सभी अद्यपिकाये भी उपस्थित रही। संतोष पाल नें कहा प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की योजना है देश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे और जरुरतमन्दो को समय समय पर आर्थिक सहयोग मिले। स्क्लुली बच्चों के लिए उक्त योजना भी उसी का एक हिस्सा है।
संतोष पाल ने स्कूली बच्चों को राशन किट बांटी
News Publisher